फतेहपुर : इटरा में हुआ विराट दंगल, पहलवानों ने दिखाया दमखम

इटरा में हुआ विराट दंगल, पहलवानों ने दिखाया दमखम
देश विदेश से पहुंचे पहलवान, हुई लाखों की कुश्ती
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकास खंड के ग्राम सभा कहिंजरा स्थित इटरा गांव में परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन हुआ। आयोजन भाजपा के पूर्व जिला मंत्री साहब सिंह गौतम की ओर से कराया गया, जबकि संचालन पहलवान संदीप राणा ने किया। दंगल में देश-विदेश से नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सहारनपुर के चौधरी बख्तार ने उत्तराखंड के परवेज को मात दी, जबकि नेपाल काठमांडू के लकी थापा ने दिल्ली के सोनू पहलवान को पटका। जालंधर के मोनू और हरियाणा के अनिकेत की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसी तरह रामसेवक (उरौली) व बालमुकुंद (झांसी) और 21 हजार की शर्त पर हुई श्रीराम (लंबेहटा, फतेहपुर) व मोहर सिंह (जालौन) की कुश्ती भी अनिर्णीत रही। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा नेता अजय पटेल, ठा. सचिन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से चांदपुर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर तैनात रही।
Balram Singh
India Now24