Breaking Newsभारत

जखनियां तहसील में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन: विरोध में रंग चढ़ा, विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।09/12/025को

जखनियां तहसील में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन: विरोध में रंग चढ़ा, विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ अधिवक्ता पर हमले के विरोध में दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, SDM और CO के आश्वासन पर समाप्त हुआ आंदोलन

जखनियां, गाजीपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी प्रसाद व उनके परिवार पर 4 दिसंबर 2025 को हुए हमले के विरोध में जखनिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जोरदार रहा। अधिवक्ता सुबह लगभग 11 बजे तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और जंगीपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि हमले में पीड़ित होने के बावजूद पुलिस ने हमलावरों के प्रभाव में आकर उल्टा अधिवक्ता पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया, जो सरासर अन्याय है। अधिवक्ता थानाध्यक्ष को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।विरोध बढ़ता देख उप जिलाधिकारी अतुल कुमार और क्षेत्राधिकारी चोब सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को यह बताते हुए समझाया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इसके बाद भी आक्रोशित अधिवक्ता मनिहारी, जखनियां मार्ग पर जाम करने के लिए बढ़ चले, लेकिन SDM और CO द्वारा ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर लगभग दोपहर 2 बजे आंदोलन समाप्त हो सका।धरना-प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद, कार्यवाहक अध्यक्ष महेश राम, महामंत्री अखिलेश प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी यति, रजनीकांत पाण्डेय, अखिलानंद सिंह, अशोक कन्नौजिया, रणविजय कुमार, शिवपूजन चौहान, ओंकार सिंह यादव, प्रदीप कुमार राय, जैनेंद्र कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद आलम, राजेंद्र चौहान, जयप्रकाश यादव, चंदन कुमार भारती सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष रामदुलार राम, मंगला यादव, राघवेंद्र राम, हरिश्चंद्र, उमानाथ हर्ष गिरी, सुखदेव यादव, पप्पू यादव, सच्चिदानंद राय, सुशील सिंह, आशीष सिंह समेत तहसील बार एसोसिएशन के सभी सदस्य आंदोलन में शामिल रहे।अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button