लखनऊ 16 घंटे बिजली गुल, उपकेंद्र पर जड़ा ताला, जाम-प्रदर्शन

लखनऊ 16 घंटे बिजली गुल, उपकेंद्र पर जड़ा ताला, जाम-प्रदर्शन
लखनऊ। दुबग्गा उपकेंद्र से जुड़े इलाके की बिजली 16 घंटे तक गुल रही। इससे परेशान सैकड़ों उपभोक्ता सोमवार रात सड़क पर उतर आए और शाम 7:30 बजे आईआईएम रोड स्थित 220 केवी हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र के गेट पर तालाबंदी कर सामने पावर हाउस चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे।उपकेंद्र के सामने सड़क जाम करने जा रहे लोगों को पुलिस ने शांत कराया। देर रात तक प्रदर्शन चला। बरावन कला, आम्रपाली, बसंतकुंज, हयातनगर व मौरा समेत आसपास के इलाकों की करीब एक लाख की आबादी रविवार रात से बिजली संकट झेल रही थी। उधर, काकोरी उपकेंद्र भी दस घंटे तक ठप रहा। बिजली चालू कराने के लिए मुख्य अभियंता रजत जुनेजा टीम के साथ ट्रांसमिशन उपकेंद्र पर डेरा डाले रहे।
ट्रांसमिशन उपकेंद्र में धमाकाएक्सईएन विशाल वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 6:30 बजे बिजली चालू हो गई थी। हालांकि, 10 मिनट बाद धमाका हुआ और 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र ठप हो गया, जिससे 20 उपकेंद्रों की भी बिजली ठप हो गई। हालांकि, दुबग्गा फीडर को अलग कर पांच मिनट में 20 उपकेंद्रों की बिजली चालू कर दी गई। उधर, मोहनलालगंज में ओल्ड पावर हाउस में यूपीएएल फीडर के पैनल का केबल दग गया। इससे 75 गांवों के लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए। अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शाम सात बजे बिजली चालू हुई।