यूपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से जेल में मारपीट, सफाईबंदी ने मारी लोहे की पटरी; डीजी जेल ने दी जानकारी

यूपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से जेल में मारपीट, सफाईबंदी ने मारी लोहे की पटरी; डीजी जेल ने दी जानकारी
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के साथ जेल में मारपीट हो गई। मालूम हो कि पूर्व मंत्री लंबे समय से जेल में बंद हैं।
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की जेल में एक सफाईबंदी से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने लोहे की एक पटरी से उन पर वार कर दिया। इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है। डीजी जेल पीसी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर शाम घटी। हालांकि गायत्री प्रजापति के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है। जरूरी उपचार के बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्हें जेल से बाहर अस्पताल ले जाने की जररूत नहीं हुई। मालूम हो कि गायत्री प्रजापति लंबे समय से खनन घोटाले के मामले में लखनऊ की जिला जेल में बंद हैं।
सपा ने दी प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है। सपा प्रवक्ता ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके लिखा, “जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पे हमले की खबर चिंताजनक है। जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये!



