पुलिस लाइन गाज़ीपुर में “पुलिस सतर्क मित्र” पहल की समीक्षा बैठक संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।23/01/026को
पुलिस लाइन गाज़ीपुर में “पुलिस सतर्क मित्र” पहल की समीक्षा बैठक संपन्न

गाज़ीपुर।जनपद गाज़ीपुर में आज दिनांक 23 जनवरी, 2026 को “पुलिस सतर्क मित्र” पहल की प्रगति एवं उपलब्धियों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता एवं ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय की अध्यक्षता में जोन कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई।बैठक में वाराणसी जोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक महोदय, राजपत्रित अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि पूर्व में शुरू की गई “पुलिस सतर्क मित्र” पहल के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद में उल्लेखनीय एवं सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं।प्रेस वार्ता में बताया गया कि तकनीकी नवाचारों के अंतर्गत WhatsApp बॉट नंबर 7839860411 के माध्यम से अब तक कई महत्वपूर्ण एवं गोपनीय सूचनाएं तथा साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिनकी मदद से संवेदनशील अपराधों के खुलासे और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।महोदय ने स्पष्ट किया कि इस पहल के अंतर्गत सूचना देने वाले नागरिकों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जा रही है, जिससे पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि “पुलिस सतर्क मित्र” केवल एक हेल्पलाइन नहीं, बल्कि जनहित एवं जनसुरक्षा को सशक्त करने वाला एक मजबूत सेतु है।बैठक के अंत में मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे इस डिजिटल नवाचार को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय सहयोग करें, ताकि अपराध मुक्त समाज के संकल्प को साकार किया जा सके।इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि—“पुलिस सतर्क मित्र का सफल क्रियान्वयन यह दर्शाता है कि जब जनता तकनीक के माध्यम से पुलिस का हाथ थामती है, तो अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचती।”



