
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गोतस्कर गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली
₹25-₹25 हजार के इनामी बदमाशों से कार, तमंचे व कारतूस बरामद
गाजीपुर।जनपद गाजीपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना करण्डा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गोतस्करी में वांछित ₹25-₹25 हजार के इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष करण्डा अशोक कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना करण्डा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 06/2026 से संबंधित वांछित अभियुक्त बडसरा बाईपास की ओर मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया।खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित फायरिंग की गई, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। तत्पश्चात मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से,01 अदद हुंडई वर्ना कार (UP67 V 5555)02 अवैध देशी तमंचा (.315 बोर)02 खोखा कारतूस (.315 बोर)02 जिंदा कारतूस (.315 बोर)बरामद किए हैं।गिरफ्तार अभियुक्त,बाघी यादव उर्फ युधिष्ठिर यादव (26 वर्ष), पुत्र श्रवण यादव, निवासी ग्राम भिखारीपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर,सुमित कुमार उर्फ विकास (20 वर्ष), पुत्र घूरेलाल, निवासी ग्राम भिखारीपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुरलंबा आपराधिक इतिहास,गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।इस संबंध में थाना करण्डा पर मुकदमा संख्या 12/2026 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम,थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर रहे।



