लखनऊ डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके महिला के लिवर से निकाली सिस्ट

लखनऊ डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके महिला के लिवर से निकाली सिस्ट
डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके महिला के लिवर से निकाली सिस्ट- ऑपरेशन बाद महिला की हालत स्वस्थ, डॉक्टरों का दावा दुर्लभ थी ये बीमारी
बीकेटी स्थित राम सागर मिश्रा संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों ने लिवरमें मौजूद तीन बड़ी सिस्ट निकालकर महिला की जान बचाने में कामयाबी हासिलकिया है। यह संक्रमित सिस्ट हाइडेटिड थी, जो कि परजीवी टेपवर्म, कुत्ते,सुअर व दूसरे पशुओं में पाया जाता है। सिस्ट फटने की स्थिति में पहुंच चुकीथी।
सर्जरी के बाद मरीज अब स्वस्थ है। डॉक्टरों का दावा यह दुर्लभ बीमारीकी श्रेणी में आती है।सीतापुर के संदना बाबरपुर निवासी लक्ष्मी (37) को परिजनों ने बीकेटी केरामसागर मिश्रा अस्पताल की ओपीडी में सर्जन डॉ. अजीत सिंह को दिखाया। महिलाको पेट में दर्द, जी मितली समेत अन्य समस्या थी। परिवारीजनों ने कई जगहपहले इलाज कराया था मगर राहत नहीं मिली। डॉ. अजीत ने जांच पड़ताल करके मरीजके लिवर में गांठ होने की बात कही। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनऑपरेशन के लिए राजी हो गए। सर्जन डॉ. अजीत ने एनेस्थेटिक डॉ. उमाशंकर लाल,डॉ. सुमित महाराज समेत पूरी टीम के साथ ऑपरेशन करके सारी सिस्ट सफलतापूर्वकनिकाल दिया।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया की सर्जन,एनेस्थीसिया डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन को सफलता से पूरा किया।हाइटेडिट सिस्ट से नुकसानडॉ. अजीत ने बताया कि हाइटेडिट सिस्ट शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित करसकता है, लेकिन लिवर में 60 से 70 फीसदी संभावित है। उसके बाद फेफड़े 20 से30 फीसदी मरीजों को यह दिक्कत होती है। मरीज में पेट दर्द के अलावा शरीर केविभिन्न अंगों में गांठ हो सकती हैं। सिस्ट का आकार छोटे से लेकर बड़ा हो सकता है। सिस्ट शरीर में फट भी सकता है, जिससे जान जा सकती है। यह एनाफिलेक्टिक शॉक का कारण बन सकता है।
				
