पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, गोरखपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गई

पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, गोरखपुर में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गई
आज पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, जनपद गोरखपुर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा एवं बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नवीन त्रिपाठी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अपने संबोधन में श्री त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों, व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का जीवन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्शों को अपनाकर देश सेवा का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, रसोइया एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने अटल जी के विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन प्रेरक संदेशों एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।



