भारतराजनीतिस्पोर्ट्स

*पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पहुंची विश्व विजेता भारतीय टीम, द. अफ्रीक को हराकर जीता खिताब

*पीएम मोदी से मुलाकात के लिए पहुंची विश्व विजेता भारतीय टीम, द. अफ्रीक को हराकर जीता खिताब*

महिला विश्वकप 2025 की खिताब विजेता भारतीय टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंची है। टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची है। यहां पीएम मोदी उनको जीत की बधाई देंगे और उनसे बातचीत करेंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में रविवार को टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्वकप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

दिल्ली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागतदिल्ली पहुंचने पर होटल में महिला टीम का ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत हुआ था। खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूरी टीम को बधाई दी थी और भारतीय क्रिकेट के इस ऐतिहासिक पल को देश की बेटियों की ताकत और सपनों की जीत बताया था। भारत ने महिला वनडे विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button