पहाड़पुर का ऐतिहासिक दंगल हुआ सम्पन्न

पहाड़पुर का ऐतिहासिक दंगल हुआ सम्पन्न
दंगल मे कई जिलों सहित अन्य राज्यों के पहलवान हुए शामिल
खागा विधानसभा के विजयीपुर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव का ऐतिहासिक दंगल हुआ सम्पन्न ।इस ऐतिहासिक दंगल मे जिले सहित कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का शुभारंभ भाजपा नेता डाक्टर राजेंद्र पाल ने फीता काट कर किया इस दंगल मे मंच पर मुख्य अतिथि के रुप मे हसवां ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान,भाजपा जिलामीडिया प्रभारी पंकज पाल,एकौरा प्रधान प्रतिनिधि छोट्टा सिंह,एवं पहाड़पुर चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।गांव के ऐतिहासिक दंगल मे भारी भीड़ इकट्ठा रही ।पुनः दंगल की शुरुआत होने के कारण लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला दंगल मे महिला पहलवान कि जोड़ी भी आर्कषित का केंद्र बनी रही।ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान कि तरफ से प्रत्येक जीतने वाले पहलवानों को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।वही दंगल कि पुरानी परमपरा को पुनः चालू करने के लिए कमेटी के उत्साहवर्धन हेतु 2100/- रूपये का पुरस्कार दिया।वही एकौरा प्रधान ने दंगल को रोमांचक बनाने वाले पहवान को 1100/- रुपये व हारने वाले पहलवान को 500/- रूपये का पुरस्कार दिया।वही भाजपा नेता पूर्व सभासद पंकज पाल ने महिला पहलवानों को पांच पांच सौ रुपये/- पुरस्कार दिया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों सहित हजारों कि संख्या मे लोग उपस्थित रहे और दंगल सहित मेले के आयोजन का आनंद लिया।
Balram Singh
India Now24