पत्रकार शिव प्रकाश पांडे की 75 वर्षीय माता निर्मला पांडे के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

पत्रकार शिव प्रकाश पांडे की 75 वर्षीय माता निर्मला पांडे के आकस्मिक निधन से शोक की लहर
जखनिया (गाज़ीपुर)।भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के ओड़ासन ग्राम सभा के पांडे का पूरा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश पांडे की 75 वर्षीय माता निर्मला पांडे पत्नी चंद्रपत पांडे का आज दोपहर लगभग 12:40 बजे घर पर ही आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
चंद्रपत पांडे असम राज्य में हेडमास्टर पद से सेवानिवृत्त होकर घर पर ही कृषि कार्य करते थे। मृतका निर्मला पांडे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद उर्फ झुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश यादव, सत्य प्रकाश पांडे, भागवत पांडे, विनोद पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुरेश चंद पांडे, रमेश प्रसाद सोनी, आनंद प्रजापति, हरिनारायण यादव, अजीत विक्रम सहित अनेक गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।



