नेताजी की जयंती पर गाजीपुर में होगा ‘ब्लैक आउट’ मॉकड्रिल, तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।19/01/026को
नेताजी की जयंती पर गाजीपुर में होगा ‘ब्लैक आउट’ मॉकड्रिल, तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 23 जनवरी को जनपद के नागरिक सुरक्षा क्षेत्रों में ‘ब्लैक आउट’ मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
समन्वय और सुरक्षा पर जोर,अपर जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मॉकड्रिल का सफल आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और ‘क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम’ की कार्यक्षमता को परखना है।
अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,बैठक के दौरान एडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान आम जनजीवन प्रभावित न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें, इसके लिए क्षेत्राधिकारी सदर और नोडल अधिकारी नागरिक सुरक्षा विशेष योजना तैयार करें।
ये रहे उपस्थित,बैठक में अपर उप जिलाधिकारी विनोद जोशी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी अभिषेक सिंह व कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


