
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।30/12/025को
नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन से यूपी-112 की सेवाओं का व्यापक प्रचार, गाजीपुर में चला जन-जागरूकता अभियान
महिला सुरक्षा, आपात सहायता और कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम की दी गई जानकारी

गाजीपुर।जनपद में यूपी-112 आपात सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 29 व 30 दिसम्बर को जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत के निर्देशन एवं एएसपी ग्रामीण/नोडल अधिकारी डायल-112 के पर्यवेक्षण में आयोजित इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
डायल-112 प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने जमानिया तहसील, शादियाबाद तिराहा एवं सैदपुर सहित प्रमुख स्थानों पर गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के जरिए यूपी-112 की सेवाओं की जानकारी दी। एलईडी वैन पर महिला सुरक्षा, नाइट एस्कॉर्ट सेवा, कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम तथा आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपराध, दुर्घटना एवं स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में 112 पर कॉल करने की आवश्यकता और प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को आपात सेवा यूपी-112 के प्रति जागरूक कर समाज में सुरक्षा का भाव मजबूत करना है।



