नीलामी के दौरान हादसा: पेड़ गिरने से टूटा हाईटेंशन तार और खंभा, घंटों जखनिया बाजार में छाया अंधेरा

नीलामी के दौरान हादसा: पेड़ गिरने से टूटा हाईटेंशन तार और खंभा, घंटों जखनिया बाजार में छाया अंधेरा!
जखनिया, गाज़ीपुर।
जखनिया क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील परिसर में नीलामी के बाद पेड़ की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे मजदूरों द्वारा काटा गया पेड़ अचानक पास से गुज़र रहे हाईटेंशन तार और बिजली के खंभे पर जा गिरा, जिससे तार टूट गया और खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पेड़ गिरते ही बाजार में छाया अंधेरा
पेड़ के गिरने से पूरे जखनिया बाजार की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से इलाके में अंधेरा छा गया। दुकानदारों और घरों में कामकाज रुक गया, वहीं पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
– विभागीय अधिकारी मौके पर, मरम्मत जारी
घटना की सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता और जेई सुनील कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि—
“तहसील परिसर में पेड़ की कटाई के दौरान बिजली का तार टूट गया है। मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।”
जखनिया में हुए इस हादसे ने लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की नीलामी और कटाई कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।


