
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।28/01/026को
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर गाजीपुर में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, रोल प्रेक्षक ने दिए अहम निर्देश

गाजीपुर, 28 जनवरी 2026,अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आयुक्त, वाराणसी मंडल/रोल प्रेक्षक एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला रायफल क्लब, कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस दौरान निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की समीक्षा की गई। रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि 27 अक्टूबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक प्राप्त प्रपत्रों को रोल बैक कराकर आवेदकों से अनुलग्नक-4 पर घोषणा पत्र प्राप्त कर निस्तारित किया जाए।बैठक में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस कार्य में जनपद प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर बैठकें कर सभी को जागरूक किया गया तथा समस्याओं का समाधान किया गया। राजनीतिक दलों ने निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपादित किए जाने की सराहना की।रोल प्रेक्षक द्वारा नो-मैपिंग मामलों की जानकारी लेने पर सैदपुर एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत प्रकरणों में वर्ष 2003 से संबंधित पारिवारिक दस्तावेज समय पर उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जिन्हें अब धीरे-धीरे प्रस्तुत किया जा रहा है।मतदाताओं की सुविधा के लिए रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रवार सुनवाई रोस्टर तैयार कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बीमार या असमर्थ मतदाता किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से भी सुनवाई में भाग ले सकते हैं।भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि द्वारा बीएलओ के नोटिस वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठाए जाने पर रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नोटिस तामील सुनिश्चित कराई जाए और फोटोग्राफ के माध्यम से सत्यापन किया जाए।रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से वंचित न हों। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्र मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण, महिला मतदाताओं के पंजीकरण तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष जोर दिया।अंत में सभी राजनीतिक दलों ने अब तक की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।


