
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/12/025को
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की संशोधित तिथियाँ जारी
गाजीपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया है। जिला प्रशासन ने बताया कि आयोग द्वारा जारी नई तिथियों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित समयावधि में कराए जाएंगे।संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है—गणना अवधि : 11 दिसंबर 2025 (बृहस्पतिवार)मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन : 11 दिसंबर 2025 (बृहस्पतिवार)नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण एवं ड्राफ्ट रोल तैयार करने की अवधि :12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) से 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) तक ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन : 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार)दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अंतिम तिथि :16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) से 15 जनवरी 2026 (बृहस्पतिवार) तक नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) तथा दावे-आपत्तियों का निपटान (ईआरओ द्वारा) :16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) से 07 फरवरी 2026 (शनिवार) तक मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जाँच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति :10 फरवरी 2026 (मंगलवार)अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 14 फरवरी 2026 (शनिवार)जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के बाद अपने नाम, पता, आयु या किसी त्रुटि की जाँच अवश्य करें तथा आवश्यक होने पर समय सीमा के भीतर दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराएं।



