Breaking Newsभारत

निर्यात में नोएडा नंबर वन, लखनऊ दो पायदान फिसला… यूपी चौथे नंबर पर पहुंचा

निर्यात में नोएडा नंबर वन, लखनऊ दो पायदान फिसला… यूपी चौथे नंबर पर पहुंचा

फियो की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024-25 में यूपी से 1.86 लाख रुपये का निर्यात किया गया है। वहीं, छोटे जिलों ने निर्यात में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश ने निर्यात के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रच दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 में प्रदेश का कुल निर्यात 1.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 हजार करोड़ ज्यादा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही यूपी निर्यात के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर चौथे पायदान पर पहुंचा गया है।
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) और गाजियाबाद जैसे औद्योगिक शहरों ने निर्यात में अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी। प्रदेश के कुल निर्यात में आधे से ज्यादा हिस्सा (94 हजार करोड़ रुपये) नोएडा का है। गाजियाबाद दूसरे तो कानपुर रैंकिंग सुधारकर तीसरा स्थान पर पहुंच गया है। फियो के महानिदेशक अजय सहाय का कहना है कि लगातार हो रहे औद्योगिक विकास, इंटीग्रेटेड क्लस्टर और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के दम पर अगले एक साल में यूपी का निर्यात दो लाख करोड़ रुपये के पार हो जाएगा। फियो के यूपी प्रमुख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि छोटे जिलों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

कहां से क्या हुआ निर्यातनोएडा से होने वाले निर्यात में इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर सेवा और रेडीमेड कपड़ों का प्रमुख योगदान है। ऑटो कंपोनेंट्स, एफएमसीजी उत्पाद और फार्मा में मजबूत स्थिति के दम पर गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है। कानपुर चमड़े और मुरादाबाद धातु हस्तशिल्प में पकड़ बनाए है। कानपुर ने निर्यात में 16% वृद्धि दर्ज की है।15वें स्थान पर लखनऊरिपोर्ट के मुताबिक, निर्यात के मामले में लखनऊ 13वें से 15वें स्थान पर लुढ़क गया है। अलीगढ़ (छठे), भदोही (सातवें), उन्नाव (आठवें), अमरोहा (नौवें), संभल (10वें), रामपुर (14वें) और हापुड़ (13वें) जैसे छोटे जिलों ने अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की है। शीर्ष 5 जिलों से निर्यात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button