
नादेपुर–हुसैनपुर में खेत मजदूर यूनियन की बैठक सम्पन्न, 7 सदस्यीय ग्राम कमेटी का गठन
भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए बोले जिला प्रभारी—“जनप्रतिनिधि और तंत्र पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त”

जखनिया/गाजीपुर। कामाख्या लिंग।उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन की ग्राम पंचायत नादेपुर–हुसैनपुर (उमर बस्ती) ग्राम कमेटी की बैठक रविवार को चंद्रशेखर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यूनियन के जिला प्रभारी कामरेड बीबी सिंह ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को देश-प्रदेश की गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि यह सब केंद्र व राज्य सरकारों के संरक्षण में फल-फूल रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक, थाना, तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रशासनिक तंत्र “पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा है” और बिना लेनदेन के कोई काम नहीं होता। कामरेड सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिसके कारण मनरेगा, राशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में खुलेआम लूट चल रही है।उन्होंने कहा कि देश की सरकारें कॉर्पोरेट पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही हैं और उदारीकरण की नीतियों ने किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र और महिलाओं को आर्थिक गुलामी में धकेल दिया है, जिससे संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा खतरे में पड़ गई है।इन्हीं समस्याओं के समाधान और संघर्ष को मजबूत करने के लिए खेत मजदूर यूनियन द्वारा ग्राम कमेटियों का गठन किया जा रहा है, जो जमीन, मनरेगा मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन और मजदूर अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देंगे।7 सदस्यीय ग्राम कमेटी का गठन बैठक के दौरान महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अंत में 7 सदस्यीय ग्राम कमेटी का गठन किया गया, जिसमें—पूनम देवी – अध्यक्ष गीता देवी – उपाध्यक्ष सावित्री – मंत्री चंदा देवी – सहमंत्री अनुज/अंजू – कोषाध्यक्ष चंपा – सदस्य,सीमा – सदस्य अंत में निर्णय लिया गया कि सभी कमेटी सदस्य आगामी 7 दिसंबर को आयोजित जिला सम्मेलन में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।



