भारतव्यापार

 नन्द बाबा दुग्ध मिशन की सौगात: गाय पशुपालकों को मिलेगा 10 हजार से 15 हजार तक मिलेगा प्रोत्‍साहन राशि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/12/025को

नन्द बाबा दुग्ध मिशन की सौगात: गाय पशुपालकों को मिलेगा 10 हजार से 15 हजार तक मिलेगा प्रोत्‍साहन राशि

 

गाजीपुर! नन्द बाबा दुग्ध मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना वर्ष 2025-26 अन्तर्गत्त उच्च गुणवता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशीय नस्ल की गायों को पालने हेतु प्रोत्साहन। उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी गाय हेतु निर्धारित प्रतिदिन की दूध उत्पादकता 08 लीटर से 12 लीटर तक होने पर रू0 10000.00 एवं 12 लीटर से अधिक होने पर रू0 15000.00 का प्रोत्साहन धनराशि देय है। यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है। योजना में गाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए उसके जीवनकाल में एक बार तथा पशुपालक को अधिकतम 02 गायों के लिए प्रोत्साहन धनराशि अनुमन्य है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थी परक है अतः किसी भी समूह/ फर्म / संगठन को योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन पत्र का प्रेषण गाय की ब्यात अवधि की तिथि से 45 दिन के अन्दर करना होगा। गाय का बीमा होना अनिवार्य है। प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अवमुक्त किया जायेगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन नन्द बाबा दुग्ध मिशन पोर्टलhttps://nandbabadugdhmission.up.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किया जायेगा। योजना के सम्बन्ध में विवरण उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है। योजना की अधिक जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कार्यालय एवं नजदीकी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद गाजीपुर में कुल 48 इकाईयो का लक्ष्य आवंटित किया गया है।गोपालन से आपकी आय बढ़ेगी, आपका एवं आपके परिवार का भविष्य सुनहरा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button