नगर विकास राज्य मंत्री के रिश्तेदार की दुकान में 25 लाख की चोरी, 200 ब्रांडेड मोबाइल पार कर दिए

नगर विकास राज्य मंत्री के रिश्तेदार की दुकान में 25 लाख की चोरी, 200 ब्रांडेड मोबाइल पार कर दिए
सीतापुर में नगर विकास राज्यमंत्री के रिश्तेदार की दुकान से 25 लाख रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने करीब 200 मोबाइल सेट पार कर दिए।
कोतवाली नगर में मंगलवार देर रात चोरों ने मंडी चौकी के निकट मोबाइल शोरूम को निशाना बनाया। चोरों ने सेंधमारी कर शोरूम में रखे करीब दो सौ मोबाइल सेट पार कर दिए। पुलिस के आलाधिकारी व फोरेंसिंक टीम मौके पर जांच कर रही है।
थाना कोतवाली सीतापुर की मंडी चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर मोड़ पर विनोद राठौर का विनोद ट्रेडर्स के नाम से शोरूम है। बीती रात अज्ञात चोरों ने शोरूम के पूरब की दीवार में सेंधमारी कर दी।
शोरूम में रखे कई ब्रांडेड कंपनियों के करीब दो सौ सेट पार कर दिये। दुकान स्वामी को जब सुबह जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचा। विनोद राठौर राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर के रिश्तेदार हैं। कोतवाली को सूचना दी गयी है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमन सिंह, कोतवाल व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। चोरों ने मोबाइल सेट निकाल कर डिब्बे छत पर ही डाल दिये।