
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026को
नए साल पर आस्था का सैलाब, सिद्धपीठ हथियाराम मठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

परिजनों संग मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी से लिया आशीर्वाद
जखनियां/गाजीपुर।नए वर्ष 2026 की शुरुआत को लेकर जनपद में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुधवार की सुबह से ही लोगों में मंदिरों के प्रति विशेष उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ मंदिरों में दर्शन-पूजन कर नए वर्ष का शुभारंभ करते दिखाई दिए।इसी क्रम में जखनियां क्षेत्र स्थित जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में सुबह से ही जयकारों और भक्ति भाव का वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन के उपरांत सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि व मंगल कामनाओं की प्रार्थना की।नए वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के भुड़कुडा़, हथियाराम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी आस्था का सैलाब देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर समाज में शांति, सद्भाव और खुशहाली की कामना की।नए वर्ष के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ ने यह संदेश दिया कि आधुनिकता के इस दौर में भी लोगों की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत बनी हुई हैं। परिजनों के साथ मंदिर जाकर नए साल की शुरुआत करना सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों को भी दर्शाता है।



