
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/025को
नए वर्ष पर युवा स्पोर्टिंग क्लब हैंड ड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

खेल युवाओं के शारीरिक व बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम : सर्वानंद सिंह, झुन्ना
जखनिया (गाजीपुर)।जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा खानपुर रघुबर राय में नए वर्ष के शुभ अवसर पर युवा स्पोर्टिंग क्लब हैंड ड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीपुर मदंरा सर्वानंद सिंह उर्फ झुन्ना सिंह ने फीता काटकर किया।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए उन्हें उपयोगी खेल टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी भी की, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया।मुख्य अतिथि सर्वानंद सिंह ने कहा कि “युवाओं में खेल के प्रति रुचि अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि बौद्धिक विकास भी करता है। खेल से मन प्रसन्न रहता है और अनुशासन की भावना विकसित होती है।” उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।उद्घाटन मैच कनुवान व पनिकसा टीमों के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों के साथ-साथ आसपास के जिलों की टीमों ने भी भाग लिया, जिससे आयोजन का स्तर और रोमांच दोनों बढ़ गया।इस अवसर पर आयोजक मंडल में राहुल सिंह, सुनील यादव, शिवम चौबे, बैकुंठ यादव, जीतू यादव, सोनू सिंह ठेकेदार, सोनू सिंह मास्टर, विनोद सिंह, कमलेश यादव सहित समिति के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।



