नउवाबाग में नशे का जाल फैला — खुलेआम बिक रहा गांजा , नाबालिग भी बन रहे शिकार!

नउवाबाग में नशे का जाल फैला — खुलेआम बिक रहा गांजा , नाबालिग भी बन रहे शिकार!
विभागों की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल, क्षेत्रवासी भयभीत
फतेहपुर। नउवाबाग क्षेत्र में गांजे की अवैध बिक्री ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व दिन-दहाड़े खुलेआम मादक पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं। इस नशे का दंश अब केवल युवाओं तक सीमित नहीं रहा — बल्कि नाबालिग बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आने लगे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस खतरनाक कारोबार की भनक पुलिस और आबकारी विभाग को होते हुए भी अब तक किसी ठोस कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं। क्षेत्र में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि विभागीय उदासीनता और रहस्यमय चुप्पी के चलते नशे का सिंडिकेट दिनोंदिन और मजबूत होता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि नवाबाग व आसपास के क्षेत्रों में तुरंत छापेमारी कर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यह जहर पूरे इलाके की अगली पीढ़ी को बर्बाद कर देगा।
नउवाबाग का यह बढ़ता नशे का जाल अब समाज के लिए भयावह चेतावनी बन चुका है। सवाल यह है — क्या प्रशासन इस मूक महामारी के खिलाफ अब जागेगा
Balram Singh
India Now24



