धौरहरा, लखीमपुर-खीरी : सरयू तट पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन, बड़ी संख्या में मुस्तैद रही पुलिस

सरयू तट पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन, बड़ी संख्या में मुस्तैद रही पुलिस

(अनुपम मिश्रा) धौरहरा, लखीमपुर-खीरी। धौरहरा तहसील क्षेत्र के ज़ालिमनगर पुल स्थित सरयू नदी के तट पर आज बड़ी ही धूमधाम से नवरात्री के पावन उत्सव के बाद माता रानी के भक्तों ने मूर्ति विसर्जन किया। मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।

गुरुवार की सुबह से ही गाँवों में मूर्ति विसर्जन की धूम रही, बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग सभी मूर्ति विसर्जन की तैयारी में लगे रहे। क्षेत्र के दर्जनों गाँवों से लोग मूर्ति को ट्रेक्टर ट्राली से लेकर सरयू तट पर पहुँचे। विगत वर्षों के हादसों व वर्तमान में नदी के तीव्र वेग व प्रवाह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सरयू नदी के तट पर एक विशाल कुंड का निर्माण करवाया गया था जिसमें सरयू नदी का पवित्र जल भरा हुआ था, जहाँ पर भक्तों ने माता रानी का पूजन अर्चन कर उन्हें बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक विदा किया। पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के बाद तट पर बने प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों ने पूजन अर्चन भी किया और तट पर लगी बड़ी संख्या में दुकानों पर लोग खरीददारी करते दिखे।

मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। गाँवों के रास्तों से लेकर हाइवे के चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद रही। इस दौरान तहसील प्रशासन के साथ साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन व रिजर्व पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थी।

इस दौरान ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ईसानगर के कटौली सिसैया हाइवे से लेकर विसर्जन स्थल सरयू घाट तक जिम्मेदारी की कमान संभाली, साथ ही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बीच बीच रुक कर भी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली, इस दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन के लिए जाने वाले रास्तों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए एसडीएम धौरहरा के साथ साथ निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव, निरीक्षक राजेश कुमार,उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश सिंह, अब्दुल आलम खां, कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव,कांस्टेबल चंद्रानंद उपाध्यायसमेत बड़ी संख्या में पुरुष पुलिस कर्मी वमहिला कांस्टेबल आशा मौर्या व दीक्षा समेत कई महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी में लगे रहे।



