धौरहरा-खीरी : सीएम ने बोट से किया प्रभावित इलाकों का दौरा,कहा घबड़ाने की जरूरत नहीं
(अनुपम मिश्रा)
सीएम ने बोट से किया प्रभावित इलाकों का दौरा,कहा घबड़ाने की जरूरत नहीं
आपदा की घड़ी में यूपी सरकार आपके साथ : मुख्यमंत्री
10 जुलाई2024,धौरहरा-खीरी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित समय पर शारदा नगर हैलीपैड पर पहुंचा। मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एनडीआरएफ के मोटरबोट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ तहसील धौरहरा व विधानसभा निघासन क्षेत्र अंतर्गत के बाढ़ प्रभावित गांव सौहरिया के मजरा महादेव का जायजा लिया। सीएम के साथ मोटर बोट में विधायक शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी सवार रहीं ।
सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह चिंता न करें। आपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। हर संभव मदद और सहयोग उन तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों से राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।