धौरहरा- खीरी : बाढ पीड़ितों से मिले विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जाने हालात,वितरित किए लंच पैकेट व फल
(अनुपम मिश्रा)
बाढ पीड़ितों से मिले विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जाने हालात,वितरित किए लंच पैकेट व फल
9जुलाई2024,धौरहरा- खीरी। तहसील क्षेत्र में मंगलवार को बाढ़ की विभीषिका देखने विधायक धौरहरा ने क्षेत्र में दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट व फल वितरित किए।
धौरहरा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों कैरातीपुरवा बेलागढ़ी के मजरों में भरे बाढ़ के पानी से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने उपरोक्त गांवो व मजरों का नाव व अन्य संसाधनों से भ्रमण किया।
इस दौरान विधायक द्वारा बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को फल व लंच पैकेट भी वितरित किए,साथ में एस डी एम धौरहरा राजेश कुमार, नायब तहसीलदार फिरोजाबाद शंशाक शेखर मिश्रा व लेखपाल शंशाक शेखर शुक्ला सहित प्रशासनिक टीम उनके साथ मौजूद रही।