Breaking Newsभारत

धौरहरा खीरी : इमलिया में विशालकाय अजगर मिलने से सहमे लोग, वनविभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा

इमलिया में विशालकाय अजगर मिलने से सहमे लोग, वनविभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा

(अनुपम मिश्रा)

धौरहरा खीरी। धौरहरा वन रेंज के ईसानगर क्षेत्र के इमलिया गांव में एक विशाल अजगर निकल आया। धान के खेत के बीच देखे गए अजगर से गांव वाले सहम गए और डर के मारे लोगों ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी, कौतूहल वश खेत के आसपास लोग इकट्ठे हो गए और इधर उधर फोन घुमाने लगे, वन विभाग की टीम को जब सूचना मिली तो फ़ौरन पहुँच वनविभाग की टीम ने अजगर को रेसक्यू किया और ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।

गुरुवार की सुबह इमलिया गांव के पास स्थित एक धान के खेत में विशालकाय अजगर निकल आया,गांव के लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर अजगर की सूचना दी।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि इकबाल ने वन विभाग को भी सूचित किया.मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।वनाधिकारियों ने बताया इसको भारतीय रॉक पाइथन के नाम नाम से जाना जाता है.अपने विशाल शरीर और ताकत के बल पर खुद से कई गुना बड़ा शिकार कर पाने में सक्षम है.प्रधान प्रतिनिधि इकबाल ने वनाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के बाद अक्सर कुछ जलीय जीव जंतु बाढ़ में बहकर खेतों की ओर आ जाते हैं,खेतों में देखे जाने के बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से दुबारा इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है। फिलहाल विशालकाय अजगर के पकड़े जाने से दहशत में आए लोगों ने राहत की सांस ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button