Breaking Newsभारत

धनतेरस: टॉप गियर में होगा वाहन बाजार, 7500 वाहनों की होगी डिलीवरी, 200 करोड़ से ऊपर पहुंचेगा कारोबार

धनतेरस: टॉप गियर में होगा वाहन बाजार, 7500 वाहनों की होगी डिलीवरी, 200 करोड़ से ऊपर पहुंचेगा कारोबार

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार कहते हैं कि विभाग को भी अब से दीपावली तक इन 10 दिनों में पंजीयन के मद में 7500 वाहनों तक के रजिस्ट्रेशन का अनुमान है।

धनतेरस पर अलीगढ़ शहर के करीब 12 बडे़ शोरूम पर 7 हजार दो पहिया वाहन और 7 कारों के शोरूम से 500 कारों की डिलीवरी होगी। इन कारों में ढाई करोड़ रुपये की कार लैंडक्रूजर तक शामिल है। धनतेरस पर डिलीवरी लेने के लिए लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं।

राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-2 अनिल कुमार राम त्रिपाठी के मुताबिक ऑटोमोबाइल्स सेक्टर जीएसटी के कुल राजस्व लक्ष्य में करीब 13 फीसदी का योगदान देता है। इस अनुमान से धनतेरस पर 200 करोड़ रुपये तक का कारोबार ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में अनुमानित है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार कहते हैं कि विभाग को भी अब से दीपावली तक इन 10 दिनों में पंजीयन के मद में 7500 वाहनों तक के रजिस्ट्रेशन का अनुमान है।

मैं जीएसटी कम होने का इंतजार कर रहा था। बाइक बुक कराई है। धनतेरस के दिन ही इसकी डिलीवरी लेंगे।-कीर्ति भूषण शर्मा, खरीदार
मैं पुरानी स्कूटी की जगह ई स्कूटी लेने आया हूं। ऑफर का फायदा मिल रहा है। धनतेरस के दिन स्कूटी घर पहुंचेगी।-अवकाश खरीदारसरकार ने जीएसटी 2.0 के तहत नई स्लैब लागू करके ऑटो मोबाइल्स के क्षेत्र में बहुत राहत दी है। इसी का नतीजा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मांग आ रही है। अलीगढ़ में 500 कारों तक की डिलीवरी का अनुमान है। – सुमित अग्रवाल, कार शोरूम मालिक
समग्र रूप से बात करें तो 12 बड़े शोरूम पर इस बार धनतेरस पर 7 हजार दो पहिया वाहनों की डिलीवरी का अनुमान है। बहुत अच्छा त्योहार जा रहा है। – दुष्यंत प्रताप सिंह, ऑटोमोबाइल्स कारोबारीधनतेरस का दिन 18 अक्तूबर को है। इस दिन शनिवार पड़ रहा है। कुछ लोग इसका विचार मानते हैं। इसलिए शुक्रवार और रविवार को भी लोग वाहनों की डिलवरी लेंगे। – पुनीत गुप्ता, ऑटोमोबाइल कारोबारीनवरात्र में विभाग में 3184 वाहनों का पंजीकरण हुआ है। अब धनतेरस के मौके पर भी करीब 7500 तक वाहन डिलीवरी होने का अनुमान है। जिनका पंजीयन विभाग में होगा और राजस्व लाभ होगा। – प्रवेश कुमार , एआरटीओनवरात्र में 9 मिनी बस सहित 3500 से ज्यादा वाहन बिके
कार- 419
बस – 6
मिनी बस- 9
बाइक- 1923
स्कूटी – 1227
कुल- 3584
(स्रोत: संभागीय परिवहन कार्यालय)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button