भारतस्पोर्ट्स

दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम — सरिता अग्रवाल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।29/01/026को

दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम — सरिता अग्रवाल

गाजीपुर, 29 जनवरी 2026।माय भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बुद्धा हॉस्टल, छावनी लाइन में आयोजित दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने माय भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से खेलों से निरंतर जुड़े रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि माय भारत युवा कार्यक्रम, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।जिला खेल अधिकारी अरविंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ब्लॉक एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भविष्य के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नींव होती हैं। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। साथ ही आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।बाल कल्याण समिति गाजीपुर की अध्यक्ष सीमा पाठक ने कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये जीवन में संघर्ष, संयम और सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। वहीं आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश वर्मा ने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने की अपील की।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत माय भारत के उप निदेशक कपिल देव ने किया तथा प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता परिणाम संक्षेप में,कबड्डी (समूह खेल): विकास खंड मोहम्मदाबाद विजेता, कासिमाबाद उपविजेता,वॉलीबॉल: मोहम्मदाबाद विजेता, सदर उपविजेता,लंबी कूद: आशुतोष सिंह (कासिमाबाद) प्रथम, शुभम यादव (सादात) द्वितीय,ऊंची कूद: शुभम यादव (सादात) प्रथम, अक्षय राव (कासिमाबाद) द्वितीय,बैडमिंटन: प्रिया (सादात) विजेता, श्रेया (बिरनो) उपविजेता,100 मीटर दौड़: प्रिया यादव (सादात) प्रथम, श्रेया चौहान (बिरनो) द्वितीय, अंजलि दीप (सदर) एवं सीमा कुमारी (सदर) संयुक्त तृतीयकार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवागत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नवीन सिंह ने किया।इस अवसर पर मेरा युवा भारत के पूर्व एपीएस सुभाष चंद्र प्रसाद, कालीचरण चौहान, पारस यादव, रामाधार यादव, मनोज यादव, वंशराज कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, स्वाती मौर्य, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, स्वयंसेवक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button