दुल्लहपुर–मऊ रेलखंड पर स्पीड ट्रायल सफल, सीआरएस ने किया पुलों का औचक निरीक्षण; स्टेशन विकास को लेकर समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/12/025को
दुल्लहपुर–मऊ रेलखंड पर स्पीड ट्रायल सफल, सीआरएस ने किया पुलों का औचक निरीक्षण; स्टेशन विकास को लेकर समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन

दुल्लहपुर, गाज़ीपुर।पूर्वोत्तर रेलवे के दुल्लहपुर–मऊ खंड पर संरक्षा निरीक्षण व स्पीड ट्रायल के साथ रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को नए आयाम मिल रहे हैं। वाराणसी मंडल के भटनी–औंड़िहार खंड पर स्थित पुल संख्या 84 और 91 पर कट एवं कनेक्शन कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को इस पूरे खंड का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया।सुबह 9:35 बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन से रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तर पूर्व सर्किल श्री प्रणजीव सक्सेना, तथा वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन दुल्लहपुर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने 10:54 बजे मोटर ट्रॉली से निरीक्षण शुरू किया और पनियरा तक ट्रैक, पुलों तथा सुरक्षा मानकों की गहन जांच की।दोपहर 1:20 बजे पनियरा हॉल्ट से दुल्लहपुर स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया गया, जिसमें ट्रेन 1:35 बजे दुल्लहपुर पहुंची। निरीक्षण पूर्ण करने के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी 1:45 बजे सीआरएस स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।निरीक्षण के दौरान पनियरा–दुल्लहपुर खंड पर स्पीड ट्रायल सफल रहा। साथ ही दुल्लहपुर–पिपरीडीह के बीच 91 नंबर पुल और पिपरीडीह–मऊ के बीच 84 नंबर पुल का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इसी दौरान दुल्लहपुर स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार और ट्रेनों के ठहराव को लेकर समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राजेश सुमन को सौंपा। ज्ञापन में स्टेशन विकास, ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की माँग की गई।इस अवसर पर गुड्डू विश्वकर्मा, मयंक सेन, रविंदर गोंड, सुनील यादव, सादिक इजहार समेत कई लोग मौजूद रहे।



