
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
दुल्लहपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गाजीपुर, 27 जनवरी 2026 —अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक श्रीमन नारायण पाठक मय हमराह द्वारा आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को मारकण्डे मोड़ तिरछी पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाकर हार-जीत के कम्पटीशन किए जाने की सूचना मिली। उक्त गतिविधियों से किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके से 10 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।



