दुल्लहपुर (गाजीपुर) : जल निगम की लापरवाही से ग्रामीणों को पीना पड़ रहा गंदा पानी, तीन माह से फटे पाइप नहीं हुए दुरुस्त — ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जल निगम की लापरवाही से ग्रामीणों को पीना पड़ रहा गंदा पानी, तीन माह से फटे पाइप नहीं हुए दुरुस्त — ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव की पानी टंकी से जुड़ी चार जगहों पर पाइप फट जाने से नालियों का गंदा पानी टंकी में पहुंच रहा है। इससे ग्रामीण प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। तीन महीने से चली आ रही इस समस्या से परेशान लोगों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि जल निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव की आबादी अधिक होने के कारण एकमात्र हैंडपंप से ही अधिकांश लोग पानी भरने को मजबूर हैं। कई बार ग्रामीण खुद चंदा जुटाकर पाइप की मरम्मत करवाते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पाइप फट जाता है।
इस संबंध में जल निगम विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले पाइप फटने की सूचना मिली थी, टीम को भेजा जा रहा है और जल्द मरम्मत का कार्य पूरा होगा।
विरोध प्रदर्शन में राजेश यादव, विजय दुबे, माखन पांडे, मोती सेठ, मुनि जी वर्मा, मोनू गुप्ता, झुनझुन, श्रीकिशुन सेठ, आनंद वर्मा, रितेश गुप्ता, संजय सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों ने चेताया — जल्द समाधान न हुआ तो जल निगम कार्यालय का करेंगे घेराव।



