
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।22/01/026को
दिशा बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कहा— पात्र व्यक्ति तक पहुँचे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ, विकास कार्यों में न हो लापरवाही
गाजीपुर।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने की। बैठक में बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी, सदर विधायक जयकिशुन साहू, जखनियां विधायक बेदीराम, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अध्यक्षीय संबोधन में सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जिले के हर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं तथा उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से दी जाए।सांसदों ने निर्देश दिया कि किसी भी गरीब परिवार को आपदा से क्षति होने पर उसे मुख्यमंत्री आवास योजना से तत्काल लाभान्वित किया जाए। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जर्जर सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी, नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने, पेयजल संकट एवं पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने जैसी समस्याएं उठाईं।सांसद अफजाल अंसारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए तथा कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासन की छोटी-बड़ी सभी योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति जनप्रतिनिधियों के साथ साझा की जाए और बैठकों में उन्हें अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाए।बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।बैठक में एसपी सिटी राकेश मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



