Breaking Newsभारत

दिवाकर शुक्ल को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में पीएचडी उपाधि मिली

दिवाकर शुक्ल को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में पीएचडी उपाधि मिली

जनपद संत कबीर नगर के ग्राम नाथ नगर निवासी दिवाकर पुत्र पार्थिव शुक्ल को वनस्पति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने प्रदान किया है यह उपाधि उन्हें 4 वर्षों के शोध के उपरांत मिली। इन्होंने सन 2019 में शोध पात्रता परीक्षा पास कर प्रोफेसर अनिल कुमार द्विवेदी के सुपरविजन में अपना शोध कार्य प्रारंभ किया ।इनका शोध शीर्षक “गीडा के उद्योगों से निकलने वाले जल प्रदूषकों का अध्ययन और आमी नदी की जल गुणवत्ता और मैक्रोफिटिक विविधता पर उनका प्रभाव ” था ।इनकी मौखिक परीक्षा 22 जुलाई को संपन्न हुई ।इनके बाह्य परीक्षक प्रोफेसर एस एन पांडे लखनऊ विश्वविद्यालय थे जिनके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का दिवाकर शुक्ल ने सफलतापूर्वक जवाब दिया और अपना थीसिस सुरक्षित किया । इनके शोध मौखिक की परीक्षा के दौरान प्रोफेसर अनिल कुमार द्विवेदी विभागाध्यक्ष,प्रो पूजा सिंह, प्रो अभय कुमार प्रो रामवंत गुप्ता, डॉ राकेश पांडे ,डॉ तूलिका मिश्रा , डॉ स्मृतिमल तथा अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे । यह अपना शोध कार्य करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रायोजित प्रवक्ता शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके बिहार में वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता हैं ।इनकी उनकी सफलता पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष व अन्य शिक्षकों के साथ-साथ शुभचिंतकों ने बधाई दिया है ।उनकी सफलता से पूरे गांव और शहर में खुशी का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button