दिल्ली धमाके के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट, जखनियां में चला सघन चेकिंग अभियान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।11/11/025को
दिल्ली धमाके के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट, जखनियां में चला सघन चेकिंग अभियान
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन व बाजार क्षेत्रों में तलाशी अभियान
जखनियां गाज़ीपुर।दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। निर्देश मिलते ही गाज़ीपुर जनपद के जखनियां क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया।
कोतवाल भुड़कुड़ा धीरेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के नेतृत्व में कस्बे, मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन जखनियां पर बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच की गई, वाहनों की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने चारपहिया और दुपहिया वाहनों की गहन जाँच की तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए।
क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी में है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अभियान में कोतवाली भुड़कुड़ा की समस्त पुलिस टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।



