रामपुर: सपा नेता आजम खां से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद माैर्य, कहा- यह औपचारिक मुलाकात… वह वरिष्ठ नेता

रामपुर: सपा नेता आजम खां से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद माैर्य, कहा- यह औपचारिक मुलाकात… वह वरिष्ठ नेता
पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामपुर में आजम खां से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मौर्य ने कहा कि आजम खां पर जितना जुल्म हुआ, उतना तो इमरजेंसी में भी नहीं हुआ था।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद ने शनिवार को रामपुर पहुंच वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात के बाद मौर्य ने कहा कि जितना जुल्म आजम खां पर हुआ, उतना तो इमरजेंसी के दौर में भी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि एक औपचारिक भेंट थी। मौर्य ने बताया कि वह आजम खां से उनके स्वास्थ्य और हालचाल जानने आए थे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि आजम खां ने समाज और राजनीति में जो योगदान दिया है, वह हमेशा सम्मान के योग्य रहेगा। उन्होंने मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि आजम खां ने भी आत्मीयता से बातचीत की।
जेल से रिहा होने के बाद से आजम खां से मिलने आने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में अब स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी जुड़ गया है।
मुलायम को याद कर भावुक हुए आजम इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने भी उन्हें याद किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। इसके अलावा सांसद के कैंप कार्यालय में भी उन्हें याद किया गया।पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि के मौके पर जिले भर के सपाइयों ने उन्हें याद किया। जेल रोड स्थित अपने आवास पर सपा नेता आजम खां ने मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि मनाई। उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। आजम खां इस दौरान काफी भावुक भी हो गए।कहा कि वह हमारे दिल के काफी अजीज थे। आज उन्हें सैफई न जा पाने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी दफ्तर में होना था,लेकिन पार्टी दफ्तर को ही छीन लिया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

