थाना सैदपुर में सुनीं गई फरियादें

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/11/025को
थाना सैदपुर में सुनीं गई फरियादें
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही एक प्रकरण कराया निस्तारित

गाजीपुर। शनिवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर थाना सैदपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की उपस्थिति में फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई की गई। अधिकारियों ने आए हुए फरियादियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।थाना दिवस के दौरान कुल 06 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित रूप में प्रस्तुत कीं, जिनमें से 01 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि गांवों से आने वाली शिकायतों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, थाना प्रभारी सैदपुर सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



