
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।10/01/026को
थाना मरदह पुलिस ने दो शातिर चोर दबोचे, तीन बाइक व रिवाल्वर बरामद
कासिमाबाद क्षेत्र से चोरी कर भाग रहे अभियुक्तों को संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा
मरदह,गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मरदह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, आभूषणों से भरे पर्स तथा एक अवैध .32 बोर का रिवाल्वर बरामद किया है।पुलिस के अनुसार 9 अक्तूबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति कासिमाबाद क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद थाना मरदह क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर की ओर भाग रहे थे। सूचना मिलते ही थाना मरदह और थाना कासिमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लाल बाबू मौर्या पुत्र अजय मौर्या निवासी ग्राम बंका खास थाना कासिमाबाद तथा पुनीत राय पुत्र अमरनाथ राय निवासी ग्राम शेरपुर कलां थाना भांवरकोल के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी में थाना मरदह एवं थाना कासिमाबाद पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।


