
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने 35 वर्षों से फरार दो वारण्टी को किया गिरफ्तार।
जखनियां/गाजीपुर, 13 जनवरी 2026।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने आज दो वारण्टी चन्नर उर्फ रामचन्द्र पुत्र दशरथ (80) और निकेलाल पुत्र दशरथ (60) को गिरफ्तार किया। ये दोनों वारण्टी वर्ष 1988 में सजा के बाद जमानत पर बाहर आने के उपरान्त करीब 35 वर्षों से फरार थे और अपनी जमीन-जायदाद बेचकर छिपे हुए थे।गिरफ्तारगी के लिए कई बार एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। इसी के क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील संख्या 1028/1998, धारा 302/34 भादवि, चन्नर यादव व अन्य बनाम राज्य, दिनांक 06.01.2026 के आदेश के अनुरूप उन्हें क्रमशः वाराणसी के शिवनाथ हास्पिटल लेढ़ूपुर और पहड़िया से गिरफ्तार किया गया।थाना भुड़कुड़ा पुलिस की टीम, प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में, वारण्टियों को न्यायालय में पेश करने और अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है।



