थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक 13.11.2025
थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.11.2025 को थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 402/2025 धारा 376/313/504/120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अमित कुमार रैदास पुत्र रामभवन निवासी सहजादीपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 22 वर्ष व मु0अ0सं0 397/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 4(2) पॉक्सो एक्ट सें संबंधित वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र सफीक निवासी सराय खरगू(अल्लीपुर) थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः—
1. अमित कुमार रैदास पुत्र रामभवन निवासी सहजादीपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. सद्दाम पुत्र सफीक निवासी सराय खरगू(अल्लीपुर) थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम—
1. वरि0उ0नि0 बृदावन राय थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर
2. उ0नि0 राजनारायण नायक
3. उ0नि0 विजय प्रकाश तिवारी
4. का0 अरबिन्द सिंह
5. का0 उमेश कुमार
6. का0 अजय रघुवंशी
Balram Singh
India Now24



