थाना खागा पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक 20.12.2025
थाना खागा पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.12.2025 को थाना खागा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 446/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुकेश पुत्र तिलकधारी निवासी नरवा संग्रामपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.12.2025 को मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
मुकेश पुत्र तिलकधारी निवासी नरवा संग्रामपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-
सतनरैनी मोड बहद ग्राम खासमऊ थाना खागा फतेहपुर,दिनांक 19.12.2025 को समय 22.30 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 446/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना खागा जनपद फतेहपुर
2. मु0अ0स0 71/2022 धारा 363/366 भादवि थाना खागा जनपद फतेहपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी महिचामंदिर थाना खागा जनपद फतेहपुर
2. का0 अंशुल
3. का0 राघवेन्द्र
Balram Singh
India Now24



