थाना कोतवाली नगर की साइबर क्राइम टीम के द्वारा पीड़ित के खाते में साइबर फ्राड हुये 1,04,000 /- रुपये वापस कराये गये।

दिनांक 16.01.2026
थाना कोतवाली नगर की साइबर क्राइम टीम के द्वारा पीड़ित के खाते में साइबर फ्राड हुये 1,04,000 /- रुपये वापस कराये गये।
संक्षिप्त विवरण- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन व नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थाना स्थानीय पर प्राप्त शिकायत सं0- 33110250146293 ( टेलीकाम से फ्राड फोन काल से डिजल फिलिंग हेतु सिक्योरिटी मनी जमा करने हेतु बार कोड भेजकर पीड़ित के खाते से 1,04,000/- रुपये फ्राड हो गया।) की जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम टीम कोतवाली नगर जनपद फतेहुपर द्वारा सार्थक प्रयास
करते हुये शिकायतकर्ता की धोखाधड़ी से आहरित धनराशि 1,04,000/- रुपये को उनके खाते में पुनः वापस कराया गया। पीड़ित द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर टीम कोतवाली नगर फतेहपुर का आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर
2. उ0नि0 गिरीधधर दुबे
3. उ0नि0 संदीप कुमार
4. उ0नि0 विवेक कुमार
5. का0आ0 आशीष कुमार
6. का0 सूरज कुमार
7. का0 सुमित कुमार
जनसामान्य के लिए फतेहुपर पुलिस की अपील:-
1. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी (जैसे मोoनंo, पता, बैंक डिटेल्स) पब्लिक में शेयर करने से बचें।
2. अनजान ई-मेल, SMS या WhatsApp मैसेज में आए लिंक या अटैचमेंट को बिना जांचे क्लिक न करें।
3. बैंक, पुलिस या किसी सरकारी संस्था के नाम से आने वाली कॉल पर जल्दबाज़ी में कोई कार्रवाई न करें।
4. UPI या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय रिसीवर का नाम और राशि दोबारा जरूर जांच लें।
5. मोबाइल या कंप्यूटर को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रखें, ताकि सुरक्षा कमियां दूर रहें।
6. सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें और अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
7. किसी भी ऑनलाइन निवेश, लोन या इनाम से जुड़े ऑफर की सच्चाई पहले जांच लें, लालच में न आएं।
8. अपने बैंक खाते और UPI ट्रांजैक्शन का नियमित रूप से स्टेटमेंट चेक करते रहें।
9. अगर कोई व्यक्ति डर, दबाव या धमकी देकर पैसे मांगता है तो तुरंत बातचीत बंद करें।
10. इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट (https://www.cybercrime.gov.in) पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।
11. व्हाटसएप पर लिंक के माध्यम से शादी के निमंत्रण कार्ड की भेजी गयी.apk फाइल डाउनलोड न करें ।
डिजिटल दुनिया में सजग रहें।
“जागरूकता ही आपकी ऑनलाइन सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है।”
Balram Singh
India Now24



