Breaking Newsभारत

तेज रफ्तार का कहर: नेशनल हाईवे पर ब्रेजा की टक्कर से 13 वर्षीय साइकिल सवार मासूम की दर्दनाक मौत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।30/12/025को

तेज रफ्तार का कहर: नेशनल हाईवे पर ब्रेजा की टक्कर से 13 वर्षीय साइकिल सवार मासूम की दर्दनाक मौत

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार मासूम को कुचल दिया। हादसे में 13 वर्षीय मनदीप गिरी पुत्र स्वर्गीय रामबदन गिरी, निवासी चैनपुर थाना रानीपुर जिला मऊ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनदीप अपने दोस्त अफजल के साथ बहलोलपुर मछली मारने साइकिल से गया था। मछली पकड़कर लौटते समय नेशनल हाईवे किनारे अफजल शौच के लिए रुका, जबकि मनदीप सड़क के किनारे साइकिल लेकर खड़ा था। इसी दौरान बहलोलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित अफजल ने ईंट फेंक दी, जिससे ब्रेजा चालक के सिर में चोट आ गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ब्रेजा कार को हिरासत में लेकर घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहीं मृतक के शव को थाने भेज दिया गया।थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक मनदीप तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। इस हृदयविदारक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button