तेज बारिश के चलते धंसी रेलवे पटरी, कालिंदी एक्सप्रेस रोकी गई; यात्रियों में मचा हड़कंप

तेज बारिश के चलते धंसी रेलवे पटरी, कालिंदी एक्सप्रेस रोकी गई; यात्रियों में मचा हड़कंप
चौबेपुर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के चलते मरियानी गांव के पास रेलवे पटरी धंस गई। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोका गया है।
कानपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास रेलवे पटरी अचानक धंस गई, जिसके कारण कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे पटरी का एक हिस्सा धंस गया। इसी दौरान दिल्ली से आ रही कालिंदी एक्सप्रेस इस मार्ग से गुजर रही थी। लोको पायलट की सूझबूझ और तत्काल ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
आरपीएफ और अधिकारी मौके पर पहुंचेट्रेन के अचानक रुकने से अंदर बैठे यात्री घबरा गए। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने तुरंत सूचना पाकर यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया और सुरक्षा का आश्वासन दिया। रेलवे पुलिस बल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। धंसी हुई पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।