“तूफान” के नाम से प्रसिद्ध डॉ. राकेश मिश्रा बने गाजीपुर के नए एसपी सिटी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।12/11/025को
“तूफान” के नाम से प्रसिद्ध डॉ. राकेश मिश्रा बने गाजीपुर के नए एसपी सिटी
काव्य, शोध और कर्मनिष्ठा से समृद्ध व्यक्तित्व — आगमन पर पुलिस विभाग और नागरिकों में उत्साह
गाजीपुर।गाजीपुर जनपद को नए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के रूप में डॉ. राकेश मिश्रा का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए डॉ. मिश्रा के आगमन पर पुलिस विभाग सहित आम नागरिकों में विशेष उत्साह और हर्ष का माहौल है।
डॉ. मिश्रा की तेज, निष्पक्ष और संवेदनशील कार्यशैली को देखते हुए लोग उन्हें स्नेहपूर्वक “तूफान” के नाम से भी जानते हैं। अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने कानून-व्यवस्था, जनसंपर्क और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।
मूल रूप से अंबेडकर नगर निवासी डॉ. मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा वहीं से हुई। तत्पश्चात उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे यूजीसी–जे आर एफ परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इतिहास विभाग की प्रख्यात प्रोफेसर डॉ. रंजना वाजपेयी के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूर्ण कर डिफील(पीएचडी ) की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
काव्य लेखन में गहरी रुचि रखने वाले डॉ. मिश्रा अब तक कई पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। वे साहित्य, समाजसेवा और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी जाने जाते हैं। इससे पहले आप एसटीएफ मेरठ, बांदा और गाजियाबाद जैसे जिलों मे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अपनी सेवा दे चुके हैं।आप द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी मैं भी प्रतिभाग किया जा चुका है।
गाजीपुर में एसपी सिटी के रूप में उनकी नई तैनाती से जिले में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में नई ऊर्जा आने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, डॉ. मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही जनसंपर्क और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया है।


