
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।24/01/026को
तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’’ थीम पर विकास भवन ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन

गाजीपुर।24 से 26 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग श्री जीत सिंह खरवार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जीत सिंह खरवार ने की। इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह ‘चंचल’, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जखनियां विधायक बेदी राम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त मुख्य अतिथि मंचासीन हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ लुर्दस कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें ‘‘चमकत है गांव हमार उत्तर प्रदेश में’’ एवं बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम विशेष रूप से सराहनीय रहे।इस अवसर पर लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण भी ऑडिटोरियम में दिखाया गया। डॉ. सरिका सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश एवं गाजीपुर के इतिहास पर आधारित प्रस्तुतीकरण किया गया।मुख्य अतिथि श्री जीत सिंह खरवार ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। यह काशी विश्वनाथ, श्रीकृष्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और भगवान बुद्ध की कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक, सामाजिक, भौगोलिक एवं आर्थिक विविधताओं से परिपूर्ण प्रदेश है, जहाँ चौमुखी विकास हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सड़कों, हाईवे, बिजली, जल एवं आधारभूत संरचना का व्यापक विकास हो रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश आधुनिक भारत की एक सशक्त शक्ति के रूप में उभर रहा है।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत आगरा एवं अवध का पुनर्गठन कर उत्तर प्रदेश का गठन हुआ था। इसी उपलक्ष्य में यह दिवस उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’’ थीम के अंतर्गत जनपद में संचालित विकास योजनाओं एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि जनपद में सोलर स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, किसान सम्मान निधि, आवास योजनाएं, मनरेगा, एम्बुलेंस सेवा, मोबाइल मेडिकल यूनिट, पेंशन योजनाएं, हर घर जल, शौचालय निर्माण, वृक्षारोपण, ऑपरेशन कायाकल्प, पशुधन संरक्षण, पर्यटन विकास, स्वरोजगार, युवा उद्यमी विकास, सामूहिक विवाह सहित अनेक योजनाओं में शत-प्रतिशत अथवा लक्ष्य से अधिक प्रगति प्राप्त की गई है।जखनियां विधायक बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उपस्थित जनसमूह को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गाजीपुर जनपद विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह जनपद शहीदों, ऋषि-मुनियों एवं वीर सपूतों की धरती रही है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों, ओडीओपी उद्यमियों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, कृषकों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, मिशन शक्ति से जुड़ी महिला पुलिस कर्मियों, पंचायत सहायकों एवं सफाईकर्मियों को प्रमाण पत्र, टूलकिट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा गोद भराई रस्म तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया।प्रदर्शनी में जिला सूचना विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास, स्थापना दिवस एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जहाँ आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


