
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।29/01/026को
तहसील बार एसोसिएशन जखनिया का चुनावी संग्राम 30 जनवरी को

अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
जखनिया/गाजीपुर।दी तहसील बार एसोसिएशन जखनिया का वार्षिक चुनाव आगामी 30 जनवरी 2026 को पूरे उत्साह और गहमागहमी के बीच संपन्न होगा। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं चुनावी मैदान में दिग्गज प्रत्याशियों के आमने-सामने होने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रामदुलार राम और रमेश चौहान के बीच सीधा और कांटे का संघर्ष देखने को मिल रहा है। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंकते नज़र आ रहे हैं, जिससे अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है।इसी क्रम में महामंत्री पद के लिए नर्वदेश्वर सिंह उर्फ मिंटू और अच्छे लाल आमने-सामने हैं। दोनों ही प्रत्याशी बार के अधिवक्ताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत माने जा रहे हैं, ऐसे में महामंत्री पद का परिणाम भी सभी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु कृपा शंकर प्रसाद और सुधीर कनौजिया के बीच सीधा मुकाबला है। वित्तीय पारदर्शिता और संगठनात्मक मजबूती के मुद्दे इस पद के चुनाव में प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।चुनाव प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक चलेगी। मतदान समाप्त होते ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और उसी दिन शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाने की संभावना है।चुनाव प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।कुल मिलाकर तहसील बार एसोसिएशन जखनिया का यह चुनाव अधिवक्ता समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और सभी की निगाहें 30 जनवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं।



