Breaking Newsभारत

डॉ शिव शंकर शाही चुने गए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया के इ.सी मेंबर

डॉ शिव शंकर शाही चुने गए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया के इ.सी मेंबर

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ इंडिया का एग्जिक्यूटिव काउंसिल मेंबर का चुनाव हुआ था, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के सभी सर्जन शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश में कुल 11 ई.सी मेंबरों का चयन होना था। लेकिन चुनाव में 18 मेंबर खड़े थे। यह चुनाव ई ओटिंग (ऑनलाइन वोटिंग) द्वारा हुआ था ,जो 27 सितंबर से प्रारंभ हुआ और 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चला। ई ओटिंग की टीम ने ऑनलाइन मीटिंग करके इस चुनाव के परिणाम की घोषणा किया। गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल से डॉ शिव शंकर शाही (जो शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तारामंडल गोरखपुर के डायरेक्टर तथा वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक, लेजर ,रोबोटिक सर्जरी तथा रफेलो विधि द्वारा सर्जरी के विशेषज्ञ हैं.) भारी भरकम मतों से विजयी हुए. डॉ शिवशंकर शाही वर्तमान में एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया गोरखपुर के सचिव हैं। इसके पूर्व चिकित्सा जगत के विभिन्न पदों पर जैसे पूर्व अध्यक्ष आईएमए गोरखपुर, पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन गोरखपुर, पूर्व वाइस चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश के पदों पर उत्तम कार्य कर चुके हैं।.
अन्य सदस्य जो विजय हुए हैं उसमें डॉ अक्षय आनंद असिस्टेंट प्रोफेसर तथा पीडियाट्रिक सर्जन किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से , डॉ सुमिंदर नाथ सिंह प्रोफेसर डिपार्टमेंट सर्जरी सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा से ,डॉ शशिप्रकाश मिश्रा प्रोफेसर डिपार्टमेंट सर्जरी बीएचयू बनारस, डॉ समीर मिश्रा प्रोफेसर एंड ट्रामा सेन्टर इंचार्ज किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ,डॉ अंशिका अरोरा अंको सर्जन हेड आप हेड ऑफ डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट आफ अंकोलाजी सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा से, डॉ संतोष सिंह एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जरी प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, डॉ रामनिवास मीना प्रोफेसर डिपार्टमेंट अफसरी बीएचयू बनारस, डॉ ब्रजेश सिंह प्रोफेसर एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जरी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ , डॉ जीडी यादव प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जरी कानपुर मेडिकल कॉलेज , डॉ बीके गुप्ता सर्जन कानपुर से विजयी घोषित किए गए हैं।

आपको बता दें कि एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन ऑफ़ इंडिया भारतवर्ष का सर्जनों का एकमात्र संगठन है जो पूरे भारतवर्ष में सर्जनों की गुणवत्ता, नई नई तकनीकियों का ज्ञान चिकित्सकों को दिलाता है। मरीजों का महंगी तकनीकी जैसे रोबोटिक सर्जरी ,लेजर सर्जरी ,रेडियो फ्रीक्वेंसी अवलेजन सर्जरी के बावजूद भी सर्जनों से सस्ता इलाज कराना तथा नए सर्जनों को इन नई तकनीकों से प्रशिक्षण करके समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जिला ग्राम पंचायत तथा दूरदराज के सर्जनों को सर्जरी की उत्तम सुविधा तथा चिकित्सकों को सुसज्जित करना है। यह संगठन साल में कई बार कंटिन्यूअस मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम CME करके विश्व भर में जो नई नई विधाओं तथा दवाओं का खोज होता है उनसे भारतवर्ष के सर्जनों को अवगत तथा प्रशिक्षित कराना है। एग्जिक्यूटिव काउंसिल मेंबर के सदस्य पूरे उत्तर प्रदेश में प्रयास करते हैं कि छोटे से छोटे जिले में भी वहां के सर्जन इन विधाओं का उपयोग करके दूरदराज के गरीब से गरीब मरीजों की बीमारियों का भी नई तकनीकि से इलाज करें।

इसके अलावा समाज के लोगों को नई नई तथा संक्रमित बीमारियों से अवगत कराना तथा बीमारियों को होने से बचाने के बारे में कार्य करना होता है। अति निर्धन तथा गरीब मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन के साथ-साथ समाज के निर्धन और पिछड़े लोगों को आर्थिक मदद करना भी इस संगठन का कार्य है।

महाकुंभ प्रयागराज में यह संगठन ठण्डक से ठिठुर रहे लोगों के लिए कंबल की व्यवस्था के साथ-साथ दवा का भी व्यवस्था किया था। नेत्र कुमु में यथासंभव सहयोग करके श्रद्धालुओं के नेत्रों का इलाज में भी सहयोग किया था। गोरखपुर में स्पर्श बाधित बालक विद्यालय , वृद्धा आश्रम के साथ-साथ बाढ़ , हीट स्ट्रोक कि भयावह स्थिति में आम जनमानस की मदद के लिए तैयार रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button