गाजीपुर : सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में धूमधाम से मना विजयदशमी पर्व, भक्ति और आस्था का उमड़ा सैलाब

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।03/10/025को
सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में धूमधाम से मना विजयदशमी पर्व, भक्ति और आस्था का उमड़ा सैलाब
 
 
जखनियां/गाजीपुर। विश्वविख्यात सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ में विजयदशमी का पर्व पूज्य महाराज जी के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मठ परिसर में लगा रहा और वातावरण भक्ति, उत्साह तथा आस्था से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में गाजीपुर के जिला जज, मुंसिफ मजिस्ट्रेट जखनिया, तथा कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। पूज्य महाराज जी ने अपने प्रवचन में विजयदशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की स्थापना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी हमें यह संदेश देती है कि अन्याय और अत्याचार का अंत निश्चित है तथा धर्म और सत्य की सदैव विजय होती है।
महाराज श्री ने मंच पर पधारे विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर प्रवचन सुनते रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
दिनभर मठ परिसर भक्ति और उल्लास से गूंजता रहा। विजयदशमी के इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के हृदय में नई ऊर्जा और आस्था का संचार किया।
				
