Breaking Newsभारत

टीएससीटी जिला टीम गोरखपुर ने कन्यादान योजना के शगुन का चेक लाभार्थी को दिया..!

टीएससीटी जिला टीम गोरखपुर ने कन्यादान योजना के शगुन का चेक लाभार्थी को दिया..!
——————————
टीचर्स सेल्फ केयर टीम ( TSCT ) जनपद-गोरखपुर की जिला संयोजिका ज्योति राय व कन्यादान योजना के जिला प्रभारी रामनयन शुक्ल जी से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिला टीम ने कन्यादान योजना के तहत गोरखपुर जनपद की प्रथम पात्र सदस्या श्रीमती विनीता रानी जी, सहायक अध्यापिका , कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर, विकास खण्ड – चरगावाँ को प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त 55000/- (पचपन हजार रूपए ) का चेक बशारतपुर स्थित उनके आवास पर जाकर प्रदान किया । चेक पाकर आह्लादित अध्यापिका ने संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद आर्य, संस्थापक मण्डल और टीएससीटी जिला टीम गोरखपुर को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।

आज के इस कार्यक्रम में टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद गोरखपुर के जिला सह संयोजक सत्य प्रकाश उपाध्याय के साथ जिला सह संयोजक-गण डॉ. अखिलेश सिंह जी, संदीप पाण्डेय जी, अनिल जी व राजकुमार जी उपस्थित रहे ।

विदित हो कि TSCT अब तक 456 दिवंगत साथियों के परिवारों को 197 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक सहयोग करने का अद्वितीय मिशाल पेश कर चुकी है और अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पहली बार पूरे प्रदेश से 257 कन्याओं के विवाह में कन्यादान के रूप में सभी को 55-55 हज़ार रुपये का शगुन देकर एक और नई मिशाल पेश करने का कीर्तिमान स्थापित कर रही है । वर्तमान में पूरे प्रदेश से 4 लाख 20 हज़ार से अधिक शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी व अधिकारी टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़े हुए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button